सीतापुर-अनूप पांडेय,सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के अटरिया नेशनल हाईवे से बिरसिंहपुर वाया हरदोई जनपद को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग आज बड़े बड़े गड्ढे व तालाब में तब्दील हो गई है। ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बताते चलें कि अटरिया खारजा से बिरसिंहपुर होते हरदोई व लखनऊ जनपदों को जोड़ने वाली सड़क आज एक तालाब के रुप में तब्दील हो गई है इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में राहगीर व सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है जिस पर आए दिन सड़क हादसे व साइकिल सवार गढ्ढे में फंसकर गिर कर चोटिल हो गए हैं कभी कभी कोई न कोई मंत्री, विधायक सांसद भी इस मार्ग से होकर गुजरते हैं पर उन जनप्रतिनिधियों की निगाह इस तालाब वाली सड़क पर नहीं पड़ती जो इसकी आवाज सरकार तक पहुंचा सके। उधर एक तरफ सूबे की भाजपा सरकार समूचे उत्तर प्रदेश को सड़क गढ्ढा मुक्त करने की घोषणा बहुत पहले की थी पर यहा तो यह नहीं पता चलता कि सड़क गढ्ढे में है यह गढ्ढे में सड़क है ग्रामीण श्याम जी गौड, प्रदीप कुमार, रोहित सिंह, उत्तम कश्यप, राहुल सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह,राम कश्यप सहित अन्य तमाम सैकड़ों राहगीरों का कहना है कि बीते तीन सालों में मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर व अन्य गतिविधियां जैसे मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई पर अभी तक कही किसी जनप्रतिनिधि व सरकार के कानों तक खबर पहुंची हम सभी ग्रामीणों में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है अगर सड़क न बनी तो सरकार का बहिष्कार होगा।