गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में पुलिस ने निकाला पैदल मार्च….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिये पुलिस अधीक्षक जुगल किशोर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर में पैदल मार्च निकाला।इस दौरान पुलिस ने लगभग सभी सार्वजनिक स्थलों की गहन तलाशी ली और संदिग्ध लोगों से आवश्यक पूछताछ की।इस दौरान ये पैदल मार्च करते हुए शहर के प्रमुख मार्गों का भर्मण कर सुरक्षा व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया वहीं पुलिस टीम ने शहर के रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड, अस्पताल,सिनेमा हाल आदि पर भी सुरक्षा की जांच पड़ताल की,साथ ही वाहनों के कागजातों की पड़ताल भी की गई जिसके अंतर्गत एस पी श्री किशोर द्वारा पर्याप्त कागजों के अभाव में दो वाहनों को भी पुलिस के सुपुर्द किया गया।