28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों ने पस्तुत किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये क्षेत्र के बड़ा सहुआपुर में एजाज अहमद खान मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओ ने सांकृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया(रंग दे बसंती चोला) (कर चले हम फिदा जाने तन साथियो अव तुम्हरे हवाले बतन साथियो)(देश मेरा है रंगीला)(ये मेरे बतन के लोगो तुम खूब लगाओ नारा)(कैसे बताऊ श्याम) जैसे गीतों पर डांस किया वही मुस्लिम छात्र अरमान खान ने सस्कृत में कविता सुनाकर कौमीय एकता पेश की वही विमलेश पाल ने उर्दू में कविता पेस की अन्य छात्रों ने (रंग दे बसंती चोला) जैसे गीतों पर के साथ नाटक स्वतन्त्रता सैनानी युद्ध,कॉमेडी आदि प्रस्तुत कर मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आये भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र-शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमाशंकर यादव ने संबोधित करते हुए बताया कि कुछ राजनैतिक लोगो ने अपने फायदे के लिए देश को काफी क्षति पहुँचाया है बच्चे देश का भविष्य होते है अगर इसी तरह से सभी जाति व धर्म के लोग कौमीय एकता को कायम रखते है तो वह दिन दूर नही जब अपना देश पुनः सोने की चिड़िया कहा जाने लगेगा स्कूल के संचालन कर रहे फुजेल खां ने कहा कि अगर इस देश को ऊँचायो तक ले जाना है तो हमे बेटियों की शिक्षा पर जोर देना होगा प्रबंधक सरदार खां ने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 2950 से भारत का संविधान अस्तित्व में आया था तब से आज तक प्रत्येक 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जा रहा है महासचिव अरुण शर्मा ने बताया कि भारत को गणतंत्र देश इस लिए कहा गया है क्योंकि देश की सर्वोच्य शक्ति को चुनने का अधिकार केवल देश की जनता के पास है जहां देश की जनता अपना नेता प्रधान मंत्री चुन सकती है भारत मे पूर्ण स्वराज के लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियो ने बहुत ही संघर्ष किया उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई संघर्ष न करना पड़े और वो इस भारत को आगे लेकर जा सके इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्र-शक्ति के मंडल प्रभारी वीरेंद्र यादव,जिला प्रभारी सौरभ सिंह,जिलाध्यक्ष गया प्रसाद शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सरिता यादव,मंजू यादव,जिला महासचिव अरुण शर्मा,जिला सचिव रमन वर्मा,महोली तहसील प्रभारी पंकज मिश्रा,तहसील सचिव कौशल किशोर मिश्रा,राज शर्मा,अध्यापक विमेलश मिश्रा, अमरपाल सिंह आदि सहित काफी संख्या में छात्र छात्राये अभिवावक मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें