नगर के रॉयल चश्मा घर के द्वारा लगाया गया फ्री चेकिंग कैम्प……
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- गणतन्त्र दिवस की 69 वीं वर्षगाँठ के शुभ अवसर पर नगर के चौक बाजार (पीपल तिराहा)स्थित रॉयल चश्मा वाले के सहयोग से वरिष्ठ और विशेषज्ञ नेत्र सर्जन व चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क आंखों का चेकिंग कैम्प आयोजित किया गया,जिसमें इन डॉक्टरों के जरिये गरीब और निर्धन लोगों की आंखों की फ्री जांच कर उनका उपचार शुरू कराया गया।इस मौके पर लोगों की आंखों की मशीन से जांच कर उनके चश्मों का नम्बर भी निकाला गया।