28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

गणपति विसर्जन के दौरान चाचा ऋषि की बदसलूकी पर ये बोलीं करीना

kareena-20-09-2016-1474338468_storyimage-1बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर और रणधीर कपूर ने हाल ही में गणेश विसर्जन के दौरान टीवी पत्रकार से हाथापाई की थी। मीडियाकर्मियों साथ बदसलूकी को लेकर किरकिरी का सामना कर रहे ऋषि की भतीजी एक्ट्रेस करीना कपूर का कहना है कि उनके चाचा बहुत आसानी से अपना आपा नहीं खोते।

करीना ने बताया, मैं जानना चाहती थी कि वास्तव में क्या हुआ। मुझे नहीं पता कि उस दिन क्या हुआ। जरूर कुछ ऐसा हुआ होगा जिससे उनका मूड खराब हुआ। अन्यथा मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा व्यक्ति इतनी जल्दी अपना आपा खो दे। उन्होंने कहा, वह एक बहुत वरिष्ठ और समझदार व्यक्ति हैं। उन्हें पता है कि वह क्या कर रहे हैं। जाहिर तौर पर कुछ ऐसा हुआ होगा जिससे उनका मूड खराब हुआ हो। वहां कितने सारे लोग थे और बारिश भी हो रही थी।

इस दौरान का वीडियो भी सामने आया था जिसमें ऋषि और उनके भाई रणधीर कपूर 15 सितंबर को गणेश विसर्जन के दौरान कुछ मीडियाकर्मियों और प्रशंसकों के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करते देखा गया। आपको बता दें कि इससे पहले सोनू ने विवाद पर सीधे सीधे टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि अनुभवी अभिनेता कपूर और उनका परिवार बॉलीवुड में जमीन से जुड़े लोगों में से एक है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें