न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर जितेंद्र सिंह ( विकास )नानपारा
जनपद बहराइच नानपारा
गणेश पूजा समिति की तरफ से कमेटी द्वारा एक आपसी भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें मोहर्रम कमेटी वाह c o नानपारा व थाना अध्यक्ष आर पी यादव पंडित प्रेमनाथ दीक्षित ने बताया की मोहर्रम और गणेश पूजा दोनों एक साथ पढ़ रहे थे इसको निपटाने में पूरा सहयोग प्रशासन व मुहर्रम कमेटी वह गणेश पूजा कमेटी का अहम रोल निभाया था इसके उपरांत हमें बहुत खुशी हुई एकता का बेमिसाल दे रहा नानपारा
मोहर्रम
कमेटी की ओर से नसीम चौधरी शाहिद जमाल एडवोकेट नानपारा देहाती पीर गुलाम और तमाम से कार्यकर्ता उपस्थित रहे
वह गणेश पूजा समिति की तरफ से अध्यक्ष बंशीधर रस्तोगी कोषाध्यक्ष अनूप त्रिपाठी हरिओम शुक्ला वीरेंद्र सिंह पंडित प्रेमनाथ दीक्षित गंगा प्रसाद गुप्ता सत्येंद्र सिंह पंकज गुप्ता श्याम बाबू गुप्ता सुधीर गुप्ता राजकुमार गुप्ता समस्त लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया