सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां में आज दिनाँक 19 जुलाई 2018 को गन्ना किसानों की समस्याओं व भुगतान में हो रही देरी के सन्दर्भ में कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल के साथ उपजिलाधिकारी बिसवाँ से मिलकर वार्ता की और जिलाधिकारी सीतापुर को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर 10 दिनों के अंदर भुगतान दिलाये जाने की मांग की। दि सेक्सरिया शुगर फैक्ट्री बिसवाँ द्वारा गन्ना किसानों का 1 माह 12 दिन का भुगतान अभी बाकी है जबकि सरकार, गन्ना गिराने के 15 दिनों के अंदर भुगतान करने का दावा कर रही है जो कि हवा-हवाई साबित हो रहा है, इससे किसानों में बेहद आक्रोश व्याप्त है। चूंकि जुलाई के महीने में बच्चों के स्कूल की फीस, किताबें, ड्रेस आदि खर्चे के अलावा बुआरु व पेंड़ी गन्ने में सिंचाई, खाद, जुताई, गुड़ाई आदि का भी खर्च होता है, साथ ही साथ इस समय धान की बुआई भी चल रही है। बिसवाँ विधानसभा क्षेत्र, कृषि आधारित क्षेत्र हैं और यहां का अधिकांश किसान गन्ना उत्पादक है और जिस किसान का परिवार सिर्फ खेती पर ही आश्रित हो, पैसों के अभाव में उस परिवार का इस समय क्या हाल होगा ? कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल में मेरे साथ बिसवाँ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष व क्षेत्र पंचायत सदस्य अब्दुल करीम अंसारी, सकरन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामजी दीक्षित, बिसवाँ नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चन्द्र गौड़ ‘रम्मी’, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सदस्या शूबी खान, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला प्रभारी शुभम रस्तोगी, युवा कांग्रेस विधानसभा सचिव शिवम् जायसवाल, नगर कांग्रेस कांग्रेस महामंत्री मदन बिहारी गुप्त, नगर कांग्रेस प्रवक्ता व अधिवक्ता रजनीश मिश्र, कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक वर्मा उपस्थित रहे।