नसीम अहमद:NOI।
श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल नानपारा में आज दिनाक 29 जुलाई 2018 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर गन्ना किसानों के बकाया मूल्यों के भुगतान को लेकर नानपारा चीनी मिल गेट पर एक विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी नानपारा को सौंपा ,इस धरने में पर्वेक्षक के रूप में जिला महामंत्री सपा बहराइच जफर उल्ला बंटी, धरने का संयोजक पूर्व विधायक शब्बीर अहमद व धरने का नेतृत्व पूर्व प्रत्याशी जयंकर सिंह और अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश वर्मा ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री
बंसीधर बौद्ध रहे,वा कार्यक्रम का संचालन तनवीर आलम ने किया, धरने को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बंसीधर बौद्ध ने कहा कि आज देश व प्रदेश का किसान परेशान है ,गन्ना का भुगतान न होने से किसान आर्थिक तंगी से परेशान हो कर आज देश का किसान आत्महत्या करने को मजबूर है,जफ़र उल्ला बंटी ने कहा कि यूपी की योगी और देश की मोदी सरकार में जंहा किसान बुरी तरह परेशान है तो वही रोजगार की समस्या भी बढ़ती जा रही है, 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार ने रोजगार छिन रहीहै,
प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद प्रदेश का विकास रुक गया ,अखिलेश सरकार के कामो का फीता काट कर अपनी सरकार का विकास गिना रहे है,पूर्व जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि, किसानों को अपनी आय की लागत का सही मूल्य इस भाजपा सरकार में नही मिल रहा है, धरने के नेतृत्व कर रहे जयंकर सिंह ने कहा अखिलेश यादव की सरकार में जो विकास का पहिया यूपी में घुमा था वह योगी सरकार आने के बाद थम गया ,नौजवानों बेरोजगारो को रोजगार मांगने पर लाठियां दी जाती है,इस सरकार में महिलाएं भी सुरक्षित नही है ,बलात्कार की बाढ़ सी आ गयी है,
धरने को पूर्व चैयरमेन अब्दुल वहीद ने भी संबोधित किया , इस मौके पर सादिक हुसैन, आनन्द सिंह सेंगर, समीर खान, राशिद अली, अतहर हुसैन, शहबाज नसीम, बाल किशुन यादव, राजेन्द्र मौर्य, मेराज प्रधान,जितेंद्र पाण्ड्य,अयोध्या सोनी, सुरेंद्र गुप्ता,सहित भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे,