गन्ना किसानों के भुगतान व अन्य समस्याओं को लेकर सपा ने पारले चीनी मिल पर दिया धरना व सौंपा ज्ञापन……..
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर समाजवादी पार्टी बहराइच ने गन्ना किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान और गन्ना किसानों की विभिन्न समस्याओं के विरोध में स्थानीय पारले चीनी मिल गेट पेट पर एक विशाल धरना व प्रदर्शन आयोजित कर उनके बकाया का शीघ्र भुगतान कर उनकी समस्याओं के निस्तारण की आवाज़ बुलंद की और इस कार्यक्रम के माध्यम एसडीएम कैसरगंज को गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द कराए जाने के लिए ज्ञापन भी दिया गया।इस मौके पर महसी विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व वि.स. प्रभारी व पूर्व प्रत्याशी डॉ0 राजेश तिवारी ने किया जबकि कैसरगंज विधानसभा का प्रतिनिधित्व पूर्व विधायक रामतेज यादव ने किया।
इस तरह तेजवापुर ब्लाक प्रमुख पेशकार राव, लड्डन नेता फखरपुर, पम्मू तिवारी, सदस्य जिला पंचायत विकास चौधरी, तनवीर रजा, महाताब कुरैशी, अमित बाजपेई, रत्नेश मिश्रा, विशाल तिवारी, शिवाजी सिंह, मनीष यादव, नंदेश्वर यादव, अजीत प्रताप सिंह, मौलाना अब्दुल बारी, अबू अफसर खान, महसी विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद रशीद अहमद, बरकतुल्ला प्रधान, राजन मिश्रा भौरी, बाबाराम यादव राजपति यादव, चिन्टू सरदार सहित महसी सैकड़ो समाजवादी समर्थक मौजूद रहे।इसी तरह पार्टी के अन्य नेताओं द्वारा जिले की अन्य चीनी मिलों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संगठन के पदाधिकारियों के अलावा पूर्व विधायक,पूर्व मंत्री,जिला पंचायत अध्यक्ष व अन्य लोग भी मैजूद रहे।