28 C
Lucknow
Thursday, February 20, 2025

गन्ना समिति बिसवां ने उड़ाई खुले आम शासनादेशो की धज्जियां

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमरेंद्र पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जंप्फ सीतापुर के बिसवां गन्ना समिति के लिए सरकार के आदेश की तरह मायने रखते है यह कल गन्ना समिति में किसानों के कच्चे कलेंडर व नये सत्तो के सदस्यों के लिए कर्मचारियों के देखने को मिले जहां 12 बजे तक सभी कार्यालयों में टाला लटकता मिला किसान इधर उधर दौड़ते नजर आ रहे थे मिली जानकारी के अनुसार सरकार के आदेशानुसार 27 सितम्बर से 30 सितम्बर तक किसानों के सट्टे में हुई गड़बड़ी की शिकायत व नये सदस्यों तथा उपज की रसीद हेतु किसान मेला का आयोजन सहकारी गनना समित बिसवां के सभागार में होना था मगर बेलगाम इन कर्मचारीओ ने रबिबार को सरकार के आदेश की धत्ति करते हुए कार्यालय बन्द रखा जानकारी पर जब मीडिया टीम ने करीव 12 बजे जाकर देखा सभी कमरों में ताले लटक रहे थे और कोई कर्मचारी नजर नही आ रहा था किसान अपनी अपनी समस्याओं निस्तारण के लिए हर आफिस की तरफ दौड़ते नजर आ रहे थे मगर कोई पूछने बाला नही था क्या यही गन्ना अधिकारी सरकार के आदेश को यही उड़ाते रहेंगे या इन प्रबकोइ कार्यवाही होगी यह बड़ा यक्ष प्रश्न है

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें