सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अस्वनी त्रिपाठी
उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां, थाना सदरपुर के धामी सराय के पास लालपुर मोड पर सुबह करीब 10:00 बजे एक गन्ने भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट जाने से उसके नीचे ट्रैक्टर चालक प्रेम पुत्र बाबू उम्र 25 वर्ष व गोरख पुत्र रामचंदर उम्र 30 वर्ष सर्वनिवासी गण भुरकुंडा थाना सदरपुर उसके नीचे बुरी तरह से ट्रैक्टर में फंस जाने के बाद काफी मशक्कत के बाद करीब 2 घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से निकाला जा सका जिसमें एक को लेकर एसओ सदरपुर सूर्य बली पांडे अपनी गाड़ी से लेकर बिसवां सामुदायिक केंद्र ले गए जबकि दूसरे को निकालने के बाद काफी देर इंतजार करने के उपरांत एक डाला में रखकर भेजा गया जबकि लोग बताते हैं कि दूसरे को ले जाने के लिए सीओ बिस्वा तौकीर अहमद खां से कहा गया तो वह अपनी गाड़ी में बैठ कर रेउसा की तरफ निकल गए लोग पीछे पीछे दौड़ते रहे लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला दोनों घायलों की हालत गंभीर है , विजय कुमार गौड़ प्रधान पटनी पर एसओ सदरपुर ने भरोसा जताते हुए अपने साथ खड़े पुलिस को सहयोग करने को कहा विजय कुमार गौड़ की अकलमंदी के चलते दोनों को सुरक्षित निकाला गया लोगों ने विजय कुमार गौड़ की काफी सराहना की डायल 100 के सिपाही अंदेश कुमार व उपदेश कुमार तथा हरेंद्र बहादुर सिंह सहयोगी ने भी काफी मेहनत की लेकिन नहीं मिली JCB जबकि मात्र चंद किलोमीटर की दूरी पर बालू खनन में कई JCB लगी है