28 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

‘‘गम न करो अल्लाह हमारे साथ है‘‘ 

 

 

 

 

सरफराज अहमद की रिपोर्ट

नानपारा, बहराइच। नगर में स्थित शाही जामा मस्जिद में स्टूडेेन्टस एसोसिएषन फाॅर इस्लामिक आइडियोलोजी की तरफ से ‘‘गम न करो अल्लाह हमारे साथ है‘‘ के उनवान से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें अलीगढ़ से तषरीफ लाये मेहमान डा0 मुबस्सिर अहमद ने लोगो को खिताब करते हुए बयान फरमाया कि इस वक्त पूरी दुनिया के मुसलमानो के हालात बेहद खराब है दुनिया के किसी भी कोने में वह महफूज नही है। इस वजह से मुसलमानों में बड़ी मायूसी और बेचैनी का आलम है। लेकिन अल्लाह और मोहम्मद स0ल0अ0 के मानने वाले है जों हमें यह दर्स देेते है कि हालात चाहे जितने खराब क्यूं न हो मुसलमानों को मायूस न होना चाहिए बल्कि बहादुरी से मुसीबत का सामना करना चाहिए क्योंकि अल्लाह हमारे साथ है। इस प्रोग्राम की जिम्मेदारी मोहम्मद असलम, सैय्यद फैज़ान, मोहम्मद सलीम व सुल्तान ने बखूबी निभाई। इस प्रोग्राम में क्षेत्र के सैकड़ों लोगो ने षिरकत फरमायी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें