28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

गरीबों में बाटी गई खाद्यान और आवश्यक सामग्री……..

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच : (NOI) उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफ़र फारूकी एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएम शोएब के निर्देशन पर वक़्फ़ नम्बर 60 दरगाह हज़रत अमीरमाह रहमतुल्ला अलैह की प्रबन्ध समिति के सदर एडवोकेट साजिद अली और वक़्फ़ जामा मस्जिद की प्रबन्ध समिति की जानिब से सेकेट्ररी हाफिज मेराजुल हक़ ने कोरोना वायरस की महामारी की वजह से लॉक डाउन से परेशान ज़रूरतमन्दो को आटा, दाल, चावल, तेल, आलू, नमक, प्याज़, साबुन, मसाला आदि का वितरण बगैर किसी भेदभाव के किया। जिससे ज़रूरतमन्दों को काफी सहुलियत हुई है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी वक़्फ़ नंबर 19 हज़रत सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्ला अलैह की प्रबन्ध समिति के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट कई दिनों से दरगाह शरीफ की एम्बुलेंस से मौके पर जा जा कर गरीबो में खाद्यान एवं ज़रूरी रोज़मर्रा का समान बाँट रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें