28 C
Lucknow
Monday, January 13, 2025

गर्मियां आते ही होने लगती है टैनिंग, ऐसे पाएं छुटकारा

natural ways to get rid of skin tanning

नई दिल्ली, एजेंसी । गर्मियों में त्वचा पर टैनिंग होना आम बात है। टैनिंग से ना सिर्फ महिलाएं बल्कि दिन-भर बाहर रहने की वजह से पुरुष भी इस समस्या से जूझते हैं। लेकिन इन घरेलू उपायों की मदद से आप इससे छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

बेकिंग सोडा

टैनिंग से निजात दिलाने के लिए बेकिंग सोडा काफी असरदार रहता है। इसमें मौजूद सोडियम कार्बोनेट त्वचा संबंधी समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद चेहरा धो लें, इससे आपको फर्क महसूस होगा।

संतरा

संतरे में मौजूद तत्व टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा को गोरा और कील-मुंहासे हटाने का काम भी करते हैं। इसके लिए दो चम्मच संतरे के रस में हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से इसे धो लें। हफ्ते में दो-तीन बार इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद और नींबू

एक चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को चहरे पर लगाएं और दस मिनट बाद धो लें। ये उपाय आपको काफी जल्दी टैनिंग से छुटकारा दिलाता है।

एलोवेरा

टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा काफी अच्छा उपाय है। इसके लिए एलोवेरा जेल को करीब 15 मिनट के लिए प्रभावित हिस्सो पर लगाएं और फिर धो लें। हफ्ते में दो बार करने से आपको फर्क मालूम पड़ेगा।

दही

दही में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो टैनिंग हटाने के साथ-साथ त्वचा की रंगत बढ़ाते हैं। इसके लिए दही में हल्दी और बेसन मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और दस मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। सूखने पर इसे धो लें। टैनिंग होने पर इसका इस्तेमाल रामबाण माना गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें