नई दिल्ली, एजेंसी । क्सपर्टस का मानना है कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं। आलम यह है कि अप्रैल माह में ही पारा 42 डिग्री के पार पहुंच गया है। मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के मुताबिक इस मौसम में आप कुछ आसान उपाय अपनाकर बालों को लू और गर्मी से बचा सकती है। वाराणसी में अपने सैलून का उद्घाटन करने आए जावेद हबीब के मुताबिक हरेक मौसम और स्थिति में बालों को धोना सबसे अच्छा रहता है। बालों को धोने के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। इससे बाल लंबे, काले और घने होते हैं।
उन्होंने बताया कि बालों में हफ्ते में कम से कम तीन बार तेल जरूर लगाना चाहिए। इससे बाल मजबूत होते हैं और आवश्यक पोषक उसे मिलता है। बताया कि बालों को रोजाना शैंपू से धाना चाहिए। शैंपू के बाद कंडीशनर जरूर लगाना चाहिए।
जावेद हबीब के मुताबिक बालों को काला और घना बनाए रखने के लिए डाइट का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए। इसमें दूध, अंडे, बादाम, दही आदि का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कंघी करते समय कभी भी अपने बालों को खींचे नहीं, इससे वो कमजोर हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में बालों में सूखापन, डलनेस, डैंड्रफ और बालों का गिरना बड़ी समस्या है। जावेद ने बताया कि बालों की इन समस्याओं के समाधान के लिए नेचुरल और घरेलू नुस्खे अपनाएं। हरेक दिन नहाने से पहले बालों में तेल लगाएं।
इसके अलावा बालों के सूखेपन से बचने के लिए सरसो का तेल लगाएं। तेज धूप में सीधे जाने से बचें, इससे बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। अगर आपके बाल ऑयली हैं तो हेना, पानी और दही का मिश्रण इस्तेमाल करें। डैंड्रफ से बचने के लिए नहाते समय बालों में हल्दी का इस्तेमाल करें।