28 C
Lucknow
Sunday, September 8, 2024

गर्मी बहुत बढ़ गई है, आने वाले दिनों में बड़ा तूफान आएगा: ओमप्रकाश राजभर

फाइल फोटो: ओम प्रकाश राजभर
वाराणसी
यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के नेतृत्‍व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को छोड़ने के संकेत दिए हैं। लंबे समय से सूबे की योगी आदित्‍यनाथ सरकार से नाराज चल रहे मंत्री राजभर ने इशारों ही इशारों में इसके संकेत दिए और कहा कि गर्मी बहुत बढ़ गई है, आने वाले दिनों में बड़ा तूफान आएगा।
वाराणसी में संवाददाताओं के साथ बातचीत में राजभर ने बीजेपी के साथ कब तक मोहब्‍बत बनी रहेगी के सवाल के जवाब में कहा, ‘मैं ऐसी हरकत करता हूं कि बीजेपी मुझे निकाल देगी। बीजेपी जब तक निकाल नहीं देती तब तक मोहब्‍ब‍त बनी रहेगी।’ उन्‍होंने यह भी कहा कि गर्मी बहुत बढ़ गई है, आने वाले दिनों में बड़ा तूफान आएगा।
फावड़ा लिए सड़क तैयार करते दिखे थे राजभर
इससे पहले शनिवार को राजभर अपने दोनों बेटों के साथ हाथ में फावड़ा लिए सड़क तैयार करते दिखे। कैबिनेट मंत्री को सड़क बनाने के लिए मिट्टी फेंकते देख आसपास के लोग जुट गए। कुछ लोगों ने इसकी तस्वीरें खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दीं। बताया जा रहा है कि सड़क बनाने के लिए 6 महीने पहले प्रस्ताव भेजने के बाद भी अब तक कोई काम नहीं होने पर कैबिनेट मंत्री फावड़ा उठाने के लिए मजबूर हुए।
दरअसल, कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के बड़े बेटे अरविंद राजभर 21 जून को परिणय सूत्र में बंधे हैं। 24 जून को वाराणसी में फतेहपुर खौदा स्थित कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान पर प्रीति भोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई वीवीआईपी पहुंचने वाले हैं।
राजभर के निशाने पर सीएम योगी
गांव पर प्रीति भोज के कार्यक्रम को देखते हुए ही ओमप्रकाश राजभर ने करीब 6 महीने पहले 500 मीटर सड़क बनाने के लिए प्रस्ताव दिया था। बताया जा रहा है कि अब एक दिन बाद जबकि प्रीति भोज का कार्यक्रम है, अभी तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है। यही वजह है कि नाराज कैबिनेट मंत्री अपने दोनों बेटों के साथ खुद फावड़ा लिए सड़क बनाने में जुट गए।
यूपी सरकार में शामिल होने के बावजूद राजभर लगातार बीजेपी और योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। योग दिवस के मौके पर भी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि उनके पास करने के लिए इससे भी बेहतर कई चीजें थीं। यही नहीं कई मौकों पर राजभर सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लेते रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें