नई दिल्ली ,एजेंसी: राह चलती लड़कियों को ‘किस’ करके भागने का विडियो यूट्यूब पर अपलोड करके ‘सनसनी’ फैलाने वाला ‘क्रेजी सुमित’ पुलिस के चंगुल में आ चुका है। सूत्रों का कहना है कि उसे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अरेस्ट कर लिया।
पूछताछ में क्रेजी सुमित के ‘ऑनलाइन ड्रामे’ पर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ा खुलासा यह है कि वह अपने ही ग्रुप की लड़कियों के साथ मिलकर प्रैंक करता था, यानी विडियो में खुद को ‘विक्टिम’ जाहिर कर रही लड़की असल में उसकी जानकार है। इनका मकसद विडियो बनाकर ज्यादा से ज्यादा हिट लेना था।
बता दें कि यूट्यूब पर ‘द क्रेजी सुमित’ नाम से लड़कियों को सरेराह किस करते विडियो सामने आने से लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठने लगे थे। इस बाबत सुमित के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली। उसके खिलाफ शील भंग और आईटी ऐक्ट के तहत अश्लील सामग्री अपलोड करने के आरोप में केस दर्ज किया।
पुलिस ने सुमित का पता लगाने के लिए फेसबुक और यूट्यूब से उसके प्रोफाइल की जानकारी मांगी, जिसके मिलने के बाद पुलिस को सुमित तक पहुंचने में देर नहीं लगी। सुमित के जिस विडियो पर सबसे ज्यादा सवाल उठे, उसे कनॉट प्लेस में शूट किया गया था। इसी विडियो के बिनाह पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने ‘सुमित ऐंड कंपनी’ का पर्दाफाश कर दिया है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि विडियो में क्रेजी सुमित जिन लड़कियों को सरेराह किस करता नजर आ रहा है, वह कोई राह चलती लड़कियां नहीं, बल्कि सुमित के ग्रुप से ही जुड़ी हैं।