28 C
Lucknow
Friday, December 6, 2024

गलियों के निरीक्षण में लगे कूड़े के ढेर देख भड़के अधिकारी सख्त सफाई के दिए निर्देश ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के आदर्श नगर पंचायत हरगांव के गली / मुहल्लों की जांच शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट पी पी उपाध्याय द्वारा की गयी । निरीक्षण के समय जगह जगह बिखड़े कूड़े व जगह जगह पर लगे कूड़े के ढेर को देख कर नगर मजिस्ट्रेट ने नाराजगी जताई । मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को नगर मजिस्ट्रेट बीपी उपाध्याय ने अचानक नगर पंचायत क्षेत्र की गली मोहल्लों का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय उन्हें किन्ही किन्हीं वार्डों बजबजाती नालिया बिखरा हुआ कूडा व कूड़े के ढेर मिले जिस पर उन्होंने नाराजगी जताते हैं तत्काल समुचित सफाई कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के समय उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का भी बारीकी से निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों से वार्ता की लाभार्थियों को समस्त किश्तों का भुगतान हो जाने के बावजूद भी आवास पूरे नहीं होने पर उन्हें तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। वार्ड मोहल्लों के निरीक्षण के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने मेले के साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया , निरीक्षण के समय मेले में लगाई गई इंटरलॉकिंग की भी बारीकी से जांच किया। उन्होंने वसूली से संबंधित रजिस्टर को देखा। मेन रोड पर सफाई सही पाई लेकिन मेले के अंदर गलियों में गंदगी मिली इसके लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत हरगांव व सफाई निरीक्षक को सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके बाद तीर्थ वार्ड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन एवं निर्मित आवासों का भी निरीक्षण किया , निरीक्षण के समय लाभार्थी किशोर एवं किशोरीलाल के आवास का जायजा लिया जिनको आवास की तीनों किश्तों के मिल जाने के बावजूद भी उनका आवास अधूरा मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए नगर मजिस्ट्रेट ने लाभार्थियों को अधूरे आवासों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें