28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

गाँव का विकास करना बहुत जरुरी- सीएम आदित्यनाथ!

नई दिल्ली, एजेंसी । राष्ट्रीय पंचायत दिवस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ में किया जा रहा है. मुख्य अतिथि सीएम योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया. सीएम योगी के साथ दिनेश शर्मा और केशव मौर्य के साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. ग्रामोदय संकल्प के एप का लोकार्पण किया गया. एक्टिव पंचायत पुस्तक का विमोचन भी इस कार्यक्रम में किया गया.

पंचायती राज दिवस पर सीएम ने दी बधाई:

सीएम योगी ने पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधन किया और पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत बनाने पर जोर दिया.सीएम ने कहा कि आप इस लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करने का काम करते हैं. आप एक बेहतर भारत का निर्माण करने की दिशा में काम करें, यही पीएम मोदी चाहते हैं. ग्राम पंचायतों को आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में पीएम काम कर रहे हैं. पीएम कहते हैं कि देश का विकास तब होगा जब यूपी का विकास होगा. इसलिए यूपी का विकास अब आपके हाथों में हैं और आप की मेहनत से यूपी विकास करेगा. मैं पीएम के सपने को साकार करना चाहता हूँ. मैं भी मानता हूँ कि ग्राम सभा का विकास जरूरी है. गाँव का विकास होगा तभी देश का विकास होगा, ये लक्ष्य है और इसी दिशा में काम करना है. जो भी सरकार से बन पड़ेगा, आपकी मदद की जाएगी. सीएम ने कहा कि ग्राम सभा को विकास की धुरी बनाना होगा.

देश के विकास के लिए गांवों का विकास जरुरी: आप बेहतर काम करें और यूपी के विकास की नींव को और मजबूत करने का काम करें. पंचायतें विकास का पैमाना तय करने का काम करती हैं. पीएम अब सीधे पंचायतों को पैसा देने की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. सीएम योगी ने केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि अलग-अलग समय में पंचायत प्रतिनिधियों से मिलेंगे. सरकार का पूरा फोकस गाँव के विकास पर है. गाँव के विकास के लिए सफाई जरुरी है. स्मार्ट सिटी के साथ स्मार्ट गांव की बात भी होनी चाहिए. पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाना होगा. सूबे के अंतिम व्यक्ति तक को विकास से जोड़ना हमारा लक्ष्य है. हमनें विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम किया है. पीएम के कहा कि VIP कल्चर ख़त्म किया जाए. हमनें इस निर्णय को माना और सभी अधिकारियों ने लाल नीली बत्ती का त्याग किया. इस देश का हर नागरिक VIP है. पहले 30 जिलों को खुले शौच मुक्त करेंगे,2018 तक यूपी को खुले में शौच से मुक्त करेंगे.

बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे:

सीएम ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से आगे बढ़ा रहे हैं. 48 घंटे के अंदर फुंके ट्रांसफार्मर बदले जाएंगे. हम लोग शहरी क्षेत्र मे 24 घंटे,ग्रामीण मे 18 घंटे बिजली दे रहे है यूपी की समस्याओं को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री के सामने रखा है. बुंदेलखंड समेत कई जगह पेयजल की व्यवस्था ठीक करने की दिशा में काम हो रहा है. सभी को बिजली मिले इसके लिये हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें