28 C
Lucknow
Saturday, September 21, 2024

गाँव की समस्याओं के प्रति ग्रामीण हुये जागरूक,रैली निकाल किया प्रदर्शन………

गांव चलो अभियान के तहत निकाली गयी गयी जागरूकता रैली।​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI :-  जनपद के विकास खण्ड जरवल अन्तर्गत ग्राम पंचायत बसाहिया पाते के मजरा मीरगंज में भारतीय किसान यूनियन (भानु) संगठन के टीवाधन में “अभियान चलों गांव की ओर ” के तहत एक जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें गांव की समास्यों को लेकर आम जनता व किसानों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुये नारे बाजी की।
​संगठन के जिला अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह के निर्देशन पर जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना के नेतृत्व में सैकडो लोगों ने गाँव के चौराहे पर इकटठा होकर प्रशासन के विरूद्ध नारेबाजी करते हुये एक मांग पत्र जिलाधिकारी बहराइच के माध्यम से  मुख्यमंत्री को भेजा प्रेषित किया।इस प्रदर्शन के जरिये गाँव की स्वच्छता को गम्भीरता लेते हुए मीरगंज कस्बा ग्राम पंचायत के त्रिलोकी नाथ गुप्ता ने कहा कि अरसा से यहाँ नालिया चोक पडी हुई है।क्षेत्र में कोई साफ सफाई नही हो रही है और यही वजह है कि यहां सफाई व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है।गन्दे पानी के जल भराव से संक्रामक रोग फैल रहा है़। गांव में गन्दगी के कारण मच्छरों की भरमार  हो चुकी है व गांव की सी सी रोड गढ्ढे में समा चुकी है।इसी दौरान रहीमुद्दीन अंसारी ने कहा कि पूर्व में ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत लिखित में जिलाधिकारी महोदय बहराइच, व उप जिलाधिकारी महोदय कैसरगंज को दिया गया है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही प्रशासन द्वारा नही की गयी है। जिससे मजबूर होकर आज सैकडो लोगों को धरना प्रदर्शन करने पर उतरना पड़ा है।
इस मौके पर फिरोज अहमद, लल्लू शेख, गयासुद्दीन अहमद, अब्दुल बारी अंसारी, सनी गुप्ता, हरि श्याम गुप्ता, बब्लू गौतम, तिलकराम गौतम, राकेश कुमार गौतम, संजय मौर्या, अफरोज हैदर, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद कलीम, फिदा हुसैन, माजिद हुसैन, फैज आलम, अनवर खाँ, राहत हुसैन, रसीद अहमद, अहमद मास्टर, मुहिब्बुल हुसैन, जावेद शेख सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें