सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के(रेउसा) समाजवादी विकास विजन एवं सामाजिक न्याय कार्यक्रम के तहत समाजवादी लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सेवता के ग्राम रसूलपुर, मोहलिया, काशीपुरवा, हसनगंज में डोर टू डोर सम्पर्क किया गया। सम्पर्क के दौरान सपा की नीतियों का प्रचार-प्रसार कर आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की बात कही। जिला अध्यक्ष रिज़वान अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश का विकास शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली की सुविधा से होगा, न कि बड़े-बड़े वादों से। प्रदेश का किसान बेसहारा पशुवों से परेशान है। भृमण के पश्चात रसूलपुर में अवधराम के आवास पर बैठक कर सपा सरकार में हुए प्रमुख कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। भृमण के दौरान लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष के मुख्यरूप से युवजन सभा विधानसभा सेवता अध्यक्ष श्रवण कुमार निर्मल, लोहिया वाहिनी जिला सचिव अनूप सिंह, परिक्रमा, कृपा शंकर, नथ्थू जैसवाल, कौशल किशोर, दिनेश, ओमकार यादव, नेकराम सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।