अमेठी। अमेठी के धम्मौर गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के ग्राम भारतीय विद्यालय के कार्यक्रम में हिस्सा लेने आईं केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में आकर देखना चाहिए कि आरएसएस ने गरीबों के लिए कितना काम किया है।
स्मृति ईरानी ने कहा कि आरएसएस पर आरोप लगाने से पहले राहुल को देखना चाहिए कि आरएसएस के स्वयंसेवक कितनी समाज सेवा करते हैं। स्मृति ने कहा कि गांधी परिवार की पुश्तों ने वो नहीं किया, जो आरएसएस गरीबों और पर्यावरण के लिए कर रहा है। 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल ने कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
स्मृति ने कहा, राहुल गांधी अब कह रहे हैं कि साइकिल पंचर है। पहले तो वह भी साइकिल पर ही सवार थे। सही बात तो यह है कि राहुल गांधी ने अमेठी की जनता से जो वादे किए थे वो सब झूठे थे। उनके सारे वादे पंचर हो गए हैं।
कांग्रेस पर हमला करते हुए स्मृति ने कहा कि आज जिस साइकिल को राहुल पंचर बता रहे हैं, केंद्र में 10 साल तक इसी साइकिल की वजह से इनकी सरकार रही। 2014 में भी समाजवादी पार्टी की मदद से ये अमेठी में लोकसभा चुनाव जीते थे। ईरानी ने समाजवादी पार्टी पर भी वार करते हुए कहा कि चाचा-भतीजे की लड़ाई में उत्तर प्रदेश के लोग पिस रहे हैं। इन लोगों के नाटक की वजह से स्टेट में सब डिस्टर्ब हो गया है।