जितेन्द्र सिंह (विकास) न्यूज वन इंडिया रिपोर्टर नानपारा
नानपारा नौ दिनों से चल रहे दुर्गा पूजा महोत्सव के उपरांत आज शनिवार जय कारे के साथ मां दुर्गा की की विदाई भक्तों ने अबीर गुलाल के साथ नाचते गाते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराते हुए गायघाट के लिए प्रस्थान किया जिसमें पुरानी बाजार माधव दास मंदिर कायस्थ टोला राढन टोला गोरियन टोला हकीम पुरवा विश्वनाथ मंदिर नई बस्ती व रामफल शिव मंदिर समस्त लोग मां दुर्गा की प्रतिमाओं को लेकर इमामगंज चौराहे पर पहुंचे जिसमें उप जिला अधिकारी सिद्धार्थ यादव व क्षेत्रा अधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह भारी संख्या में पुलिस बल रहे तैनात एसएसबी के जवानों ने किया सहयोग