28 C
Lucknow
Wednesday, November 6, 2024

गायत्री के मददगार सीओ गोमतीनगर पर कार्यवाही की मांग


 

एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने सीओ गोमतीनगर सत्यसेन पर दो साल तक पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जम कर मदद करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. एसएसपी लखनऊ को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि सत्यसेन उनके और उनके पति आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर के खिलाफ थाना गोमतीनगर में दर्ज कराये गए बलात्कार के मुकदमे के विवेचक थे जबकि वे नूतन द्वारा थाना गोमतीनगर पर गायत्री प्रजापति तथा अन्य के खिलाफ दर्ज कराये गए मुकदमे के पर्यवेक्षक अधिकारी थे.


उन्होंने कहा कि सत्यसेन ने हाई कोर्ट के आदेशों के बाद भी बलात्कार के मामले को लंबित रखा और उसकी बहुत ही सतही जाँच कर अंतिम रिपोर्ट लगायी. साथ ही उन्होंने नूतन द्वारा दर्ज मुकदमे में पर्यवेक्षक के रूप में जानबूझ कर उस मुकदमे को लंबित रखते हुए गायत्री प्रजापति और अन्य अभियुक्तों की मदद की।


अतः नूतन ने इन सभी मामलों में विशेष रूप से गलत भूमिका निभाने वाले सत्यसेन तथा उनके मुकदमे के विवेचकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें