28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

गायत्री प्रजापति की अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को एलडीए ने किया सील!

नई दिल्ली, एजेंसी। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री और गैंगरेप के आरोप में जेल में बंद गायत्री प्रजापति की मुश्किलें कम नहीं होती दिखाई दे रही हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने गायत्री प्रजापति के अवैध निर्माण पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है.

एलडीए ने अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को किया सील:

गायत्री प्रसाद प्रजापति की अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग एलडीए ने शनिवार को सील कर दी. नक्शा निरस्त होने के बाद भी गायत्री रुचि खंड स्थित सालेह नगर में बिल्डिंग का निर्माण करा रहे थे. गायत्री ने प्रवर्तन दल से कंम्पाउंडिंग के जरिए पास करवाने की कोशिश की थी. लेकिन एलडीए ने नक्शा पास नहीं किया और बिल्डिंग को सील कर दिया. शनिवार को एलडीए की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

रायबरेली रोड स्थित सेनानी विहार के गेट के सामने गायत्री के दो अवैध निर्माण सील कर दिए. जानकारी के मुताबिक, एसपी मिश्रा और आर.के तिवारी बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहे थे. जबकि इसके पहले दोनों को चेतावनी दी गई थी. यही नहीं इसके अलावा, औरंगाबाद जहांगीर में कृपाल सिंह, विराज खंड में अमरेन्द्र बहादुर सिंह और खरगापुर में घनश्याम यादव के अवैध निर्माण को भी सील कर दिया गया. एलडीए ने बिना नक्शा पास हुए चल रहे सभी निर्माणों को रोकते हुए बिल्डिंग को सील कर दिया है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें