28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

गायत्री प्रजापति जैसे लोग मेरे सामने करते रहे यूपी का चीरहरणः अमर सिंह

गोरखपुर । राज्‍यसभा सांसद अमर सिंह ने पार्टी से निष्‍कासित किए जाने पर मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को धन्‍यवाद दिया है। उन्‍होंने कहा कि अब वह आजाद महसूस कर रहे हैं। यूपी की तुलना द्रौपदी से करते हुए कहा कि गायत्री प्रजापति जैसे लोग उनके सामने यूपी का चीरहरण करते रहे और वह धर्मयुद़ध में कौरवों के साथ खडे भीष्‍म पितामह और द्रोणाचार्य की तरह सिर झुकाकर सब देखते, सहते रहे। इसके लिए वह खुद को भी बराबर का दोषी मानते हैं। हालांकि अखिलेश के माफी मांगने पर सपा में फिर वापसी की संभावनाओं से उन्‍होंने इनकार भी नहीं किया।

कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से भी उन्‍होंने गलत टिप्‍पणी करने को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी। आतंकवाद राष्‍टृवाद के समक्ष चुनौती विषय पर संगोष्‍ठी और प्रेस कांफ्रेस में पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने मुलायम सिंह यादव समेत, मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, आजम खान, गायत्री प्रजापति पर जमकर निशाना साधा। इस पूरी बातचीत के दौरान भाजपा के प्रति उनका रवैया नरम रहा। भाजपा के प्रति साफट कार्नर के सवाल पर अमर सिंह ने परिवार और बच्‍चों की कसम खाते हुए कहा कि मोदी जी से उनके ताल्‍लुक पुराने जरूर हैं, लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी तीन मुलाकात हुई वह भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में। भाजपा से उनका संबंध नहीं है।

मोदी ने कहा कि अखिलेश अपने पिता के पगचिन्‍हों पर चल रहे हैं। एक बार पिता ने निकाला दूसरी बार बेटे ने वही काम दुहराया। प्रधानमंत्री को गधा कहना गलत है, इसके बाद जब मोदी ने हमला किया तो वह लोग कहने लगे कि हमारा वह मतलब नहीं था। देश के प्रधानमंत्री के बारे में ऐसी बातें अशोभनीय है। वह चाहे मोदी हों या मनमोहन। लालू पर हमला करते हुए अमर सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने सेक्‍यूलर और कम्‍यूनल का पेटेंट करा रखा है। लालू जैसे लोग उन्‍हें जब चाहें छूकर कम्‍यूनल और सेक्‍यूलर का तमगा दे देते हैं। मोदी को वह लोग आतंकी कहते हैं जो सीधे आतंकी गतिविधियों में लिप्‍त लोगों से जुड़े है।

अमर सिंह ने कहा कि मैं सीधे तौर पर आजम खान और अखिलेश यादव का नाम लेना चाहूंगा। वह लोग बताएं कि फरहान, अलताफ, हाफिज और दाउद इब्राहिम के छोटे भाई अनीस इब्राहिम से इन लोगों के कौन से संबंध हैं। उन्‍होंने कहा कि आतंकवाद और राष्‍टृवाद पर बहस की असली जगह संयुक्‍त राष्‍टृ है, गोरखपुर में तो बात नेपाल में अत्‍याचार सह रहे यूपी, बिहार के उन मधेसी भाइयों की होनी चाहिए जिन पर माओवादी लगातार अत्‍याचार कर रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि चुनाव के इस समय वह किसी पार्टी का समर्थन या विरोध करने नहीं आए हैं। हमें सबसे पहले विचारों के आतंकवाद से लडना है। कोई भी राजनीतिक दल या नेता हो अपनी जरूरत के हिसाब से बयान बदलता रहता है ये वैचारिक आतंकवाद है, हमें आपको इससे लडना होगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें