28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

गायत्री शक्तिपीठ चडरा मैं संपन्न हुआ ब्राम्हण समाज का सम्मेलन।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के ग्राम चडरा में स्थापित गायत्री शक्ति पीठ पर अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण सभा (पंजीकृत) का सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पद्माकर द्विवेदी उपस्थित हुए उन्होंने ब्राह्मणों से एक जुट होने का आवाहन किया। डॉ द्विवेदी ने संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी तथा देश और प्रदेश में संगठन के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर द्विवेदी ने पूर्व तहसीलदार सदर सीतापुर सुभाष मणि त्रिपाठी को प्रदेश सचिव नियुक्त किया तथा ग्रीन फील्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक आलोक मिश्र को जनपद सीतापुर जनपद लखीमपुर का प्रभारी नियुक्त कर नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर आलोक मिश्र ने कहा जल्द ही जनपद सीतापुर व लखीमपुर में ब्राम्हण समाज की कमेटी का गठन कर उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठा कर उनके निराकरण का भरसक प्रयास किया जाएगा। इस सम्मेलन में जनपद सीतापुर जनपद लखीमपुर जनपद हरदोई के ब्रह्म समाज के उपस्थित रहने के साथ-साथ हरगांव से रामशंकर अवस्थी उर्फ गुड्डे आकाश मिश्रा पत्रकार सुनील त्रिपाठी (बल्लू) विवेक मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्रीन फील्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के प्रबंधक गिरीश मिश्र ने बृम्ह समाज के नव नियुक्त प्रभारी आलोक मिश्र को बधाई देते हुये आशा व्यक्त की वह बृम्ह समाज के हित में पूर्ण तन्मयता के साथ कार्य करेंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें