सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के बिसवां-: कोतवाली तालगांव के अंतर्गत ग्रामसभा इटारी मे गाली गलौज की बातों को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ जिसमें मोहम्मद नफीस पुत्र रमजान अली जो रास्ते में जा रहा था जहां पर दीपू पुत्र बिहारी ने नफीस को गंदी गाली देकर कहा कहां जा रहे हो इतने में नफीस ने कहा कि तुम हमारी उम्र में छोटे हो तो गाली क्यों दे रहे हो इतना वो कहने पर दीपू ने पुनः गाली दे दिया तब नफीस ने भी गाली दिया इतने में दीपू की दादी भी आ गई उसने भी नफीस को गाली देना शुरू कर दिया वहीं पर दीपू ने अपने घर से डंडा ले आया और नफीस के सर पर मार दिया जिससे नफीस बुरी तरह से सर से जख्मी हो गया और न्याय के लिए कोतवाली ताल गांव में तहरीर देकर पुलिस ने परसेंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी