सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकास खण्ड पिसावा के अन्तर्गत ग्राम न्याय पंचायत नेरी के मजरा संसडा मे एक मोहल्ले मे व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहल्ले के खडन्जे पर एक व्यक्ति द्वारा खडन्जे पर ही अवैध गड्डा खोद रक्खा है जिसमे अपने घर का गन्दा पानी उसी गड्ढे मे भरता है जिससे उस मोहल्ले के लोगो को अपने घर कोई भी सामान व खेत से लाने वाला भूसा व गेंहू दूसरे दरवाजे पर उतारना पड़ता है जिससे वहा पर रह रहे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है वही मोहल्ले के कुछ लोगो ने तहसील दिवस मे कई बार शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान अभी तक नही हो पाया वही ग्राम प्रधान ने उसी मोहल्ले मे आर सी सी रोड का निर्माण कराया गया लेकिन आगे जगह न मिलने के कारण निर्माण कार्य रोक दिया गया वह उसी तरह से पडा है वही उसी मोहल्ले मे काफी पानी भरा है जिससे वहा के लोग काफी परेशान है।