28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

गिब्स ने रात में पी शराब, फिर कंगारुओं को धोया



नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 2006 में खेला गया वह मैच तो आपको याद ही होगा, जिसमें कंगारुओं ने 434 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था और प्रोटीज टीम ने उसे भी पार कर लिया था। उस मैच के हीरोज में शामिल हर्शेल गिब्स ने खुलासा किया है कि वह मैच के दौरान भी हैंगओवर में ही थे।

गिब्स ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले रात शराब पी थी और अगले दिन तक वह आधे नशे की हालत में ही थे। गिब्स ने इस बात का जिक्र अपनी ऑटोबायॉग्रफी में किया है।

गिब्स ने मैच में 111 गेंदों में 175 रनों की शानदार और तेजतर्रार पारी खेली थी, जिसने प्रोटीज को मैच में उनके लिए बेहद जरूरी शुरुआत दी। गिब्स के तूफान के प्रोटीज को पारी को जो गति मिली, उसके बल पर ही 434 रनों का लक्ष्य पाया जा सका। गिब्स को अपनी पारी की बदौलत ‘मैन ऑफ द मैच’ भी मिला था।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें