गुंडा गर्दी के शिकार पीड़ित को नानपारा पुलिस ने 24 घण्टे में दिलाया इन्साफ,मुकदमा पंजिकृत कर अभियुक्तों को लिया हिरासत में…….नानपारा (बहराइच) :NOI :- जिले के नानपारा कस्बे में गुंडागर्दी का पर्याय बने एक सपा नेता और उसके परिजनों द्वारा क्षेत्र के लोगों से की गयी गुंडागर्दी और जान से मारने की शिकायत पर नानपारा कोतवाली प्रभारी जे एन शुक्ला द्वारा तत्काल ऐक्शन लेते हुये पीड़ित की एफ आई आर दर्ज कर सम्बंधित हमलावरों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।सूत्रों के मुताबिक़ अपने आप को सपा का नगर अध्यक्ष बताने वाले इस दबंग और उसके परिवार के लोगों ने क्षेत्र निवासी एक पत्रकार की दुकान में आग लगाने का प्रयास किया तथा घटना का विरोध करने पर पत्रकार के साथ अभद्रता करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट की गयी।इस घटना की शिकायत जब पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से की तो उन्होंने तत्काल सक्रियता दिखाते हुये दबंगों को उठा कर उनसे जाँच पड़ताल कर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।कोतवाली प्रभारी श्री शुक्ला की इस सक्रियता और न्याय प्रिय कार्य शैली आज नगर में चर्चा का विषय बनी रही और उनकी इस कार्य शैली से लोगों में एक बार फिर पुलिस के प्रति विशवास पनपता देखा जा रहा है।इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी का कहना रहा कि क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को कानून को अपने हाथों में नही लेने दिया जायेगा।कोई भी शख्स कानून से ऊपर नही है और हर अपराधी की जगह सलाखों के पीछे है।श्री शुक्ला की इस कृत की क्षेत्र में चारों और प्रशंसा की जा रही है।