नई दिल्ली, एजेंसी । आईपीएल के दसवें सीजन में शुरूआत लगातार दो मैचों में हार से करने के बाद गुजरात लॉयंस के लिए खुशी की खबर आई है। गुजरात लॉयंस के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जल्दी ही टीम में वापसी करने वाले हैं।
रविवार को हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बात करते हुए गुजरात के मुख्य कोच ब्रैड हॉज ने इस बात की पुष्टि की कि रविंद्र जडेजा अगले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन उन्होंने लॉयंस के एक अन्य चोटिल खिलाड़ी ड्वैन ब्रेवो की वापसी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।
हॉज ने कहा, मैं फिलहाल ड्वैन ब्रेवो की उपलब्धता के बारे में कुछ नहीं कह सकता लेकिन यह बता सकता हूं कि जडेजा अगले मैच में वापसी कर रहे हैं। हमें पिछले दो मैचों में उनकी कमी खली। वो एक बेहतरीन खिलाड़ी है और फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं।
बीसीसीआई ने दी थी 2 सप्ताह आराम करने की सलाह
जडेजा टीम इंडिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें जून में इंग्लैंड में खेली जाने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर आराम दिया गया था। बीसीसीआई ने उन्हें और उमेश यादव को आईपीएल के दसवें सीजन में खेलने से पहले 2 सप्ताह आराम करने के लिए कहा था।
गौरतलब हो कि गुजरात लॉयंस पिछले दो मैचों में केवल एक विकेट हासिल कर सकी है। केकेआर के खिलाफ पहले मैच में गुजरात को 10 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इसका सीधा सा मतलब है कि उन्हें जडेजा के अनुभव की बहुत कमी खली।
हालांकि गुजरात की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। उनकी गेंदबाजी कमजोर नजर आ रही है। जडेजा की वापसी होते ही टीम की गेंदबाजी में धार आ जाएगी। हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद टीम के कप्तान सुरेश रैना ने भी इस बात के संकेत दिए कि पुणे के खिलाफ अगले मैच में जडेजा की वापसी हो जाएगी। यह मैच 14 अप्रैल को राजकोट में खेला जाएगा।