गुजरात के विधानसभा चुनाव के दूसरा और अंतिम दौर के लिए बृहस्पतिवार को वोट डाले जाएंगे। 182 सदस्यीय विधानसभा के अंतिम चरण में 93 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा जिसमें कुल 851 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी होगी।
सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 18 दिसंबर को होने वाली मतगणना पर टिका है। गुजरात चुनावों में बेशक मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है लेकिन इज्जत दांव पर लगी है प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की। आइए डालते हैं अंतिम चरण के चुनाव पर एक नजर।
-अंतिम चरण के लिए होने वाले मतदान में कुल 851 प्रत्याशियों में से 782 पुरुष और मात्र 69 महिलाएं हैं। इस दौरान 93 सीटों के 22296867 मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
-जिनमें पुरुष वोटरों की संख्या 1,15,47,435 और महिलाओं की 1,07,48,977 है। खास बात ये है कि राज्य में 18 से 25 वर्ष की आयु वाले मतदाता भी अच्छी खासी संख्या हैं।
-एक जानकारी के अनुसार इस आयुवर्ग के कुल 37,37,450 मतदाता राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत का फैसला करेंगे।
-अंतिम चरण में सर्वाधिक मतदाता वाला इलाका है घाटलोडिया का जबकि सबसे कम मतदाता हैं लिमखेड़ा क्षेत्र में। वहीं सर्वाधिक 34 प्रत्याशी मैदान में है मेहसाणा विधानसभा सीट से जबकि सबसे कम मात्र 2 झालोड़ में।
-पार्टीवार बात करें तो भाजपा इस दौरान सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस ने 91 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जबकि बसपा के 75, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 28 और शिवसेना के 17 उम्मीदवार हैं।
– अंतिम चरण में उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, दलित नेता जिग्नेश मेवानी, ओबीसी नेता कल्पेश ठाकोर आदि की किस्मत दांव पर लगी है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अपना वोट डाल सकते हैं।
-साल 2012 में हुए चुनाव में भाजपा को यहां से 52 और कांग्रेस को 39 सीटों पर जीत मिली थी।