अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पास) ने कांग्रेस को आरक्षण के मुद्दे पर 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। पाटीदार नेताओं ने कहा कि कांग्रेस 24 घंटे के अंदर अगर अपना स्टैंड नहीं क्लियर करेगी तो उनके खिलाफ भी आंदोलन होगा। इतना ही नहीं कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले पाटीदार कैंडिडेट्स का भी बायकॉट किया जाएगा।