28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

गुजरात चुनाव में कांग्रेस को 100, भाजपा को केवल 70 से 75 सीटें मिलेंगी ‘

अहमदाबाद। गुजरात में चरम पर पहुंच चुकी चुनावी सरगर्मी के बीच ‘करो या मरो’ जैसी स्थिति में दिख रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के नेता हार्दिक पटेल ने आज दावा किया कि कांग्रेस इस बार 22 साल से सत्ता में जमी भाजपा को पराजित कर देगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 182 में से करीब 100 सीटें जीत कर सामान्य बहुमत के साथ सरकार बनायेगी। जबकि इस बार 150 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रही भाजपा मात्र 70 से 75 सीटों पर सिमट जायेगी। हार्दिक ने सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ अपना हमला अौर तेज करते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की तुलना आज खुलेआम जालियांवाला बाग कांड के खलनायक ‘जनरल डायर’ से कर डाली।
कांग्रेस को समर्थन दे रहे हार्दिक ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘मै अमित भाई शाह को एक अच्छे से नाम जनरल डायर से बुलाता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 14 बच्चों को मार दिया (2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान मारे गये 14 लोग)। ये उनकी वजह से मरे। पूरा गुजरात इस बात को जानता हूं।’ उन्होंने कहा कि उन पर जातिवादी होने का आरोप लगा रही भाजपा के अध्यक्ष शाह ही सरकार बदलने पर सांप्रदायिक आधार वाला डर दिखा रहे हैं।

पास नेता ने कहा कि गुजरात में विकास जमीन की हकीकत नहीं है। उनके हिसाब से यहां 50 लाख बेरोजगार हैं क्योंकि चार हजार पटवारी के पद के लिए 14 लाख आवेदन आ जाते हैं। इस राज्य की हकीकत गांवों में जाने से पता चलेगी बर्गर सैंडविच खाने से नहीं। यहां अमीर और अमीर बना है तथा गरीब भी गरीब हो गया है।

सही बात कहने में बहुत से अमीर भी डर रहे हैं और ईडी, इनकम टैक्स और पुलिस तथा सत्ता के नुमाइंदों के डर से वे खुल कर कुछ नहीं बोलते।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें