गुजरात विधानसभा चुनाव के पाकिस्तान कनेक्शन विवाद में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुखिया शरद पवार भी कूद पड़े हैं।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को तबाह कर दिया है और प्रधानमंत्री पद की गरिमा कम की है। उन्होंने कहा कि मोदी को शर्म आनी चाहिए।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान इशारा किया था कि पाकिस्तान गुजरात चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा था कि मणिशंकर अय्यर द्वारा की गई ‘नीच’ वाली से एक दिन पहले कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुलाकात की थी।
इसी बात को लेकर शरद पंवार ने पीएम मोदी पर हमला किया है।