28 C
Lucknow
Tuesday, September 10, 2024

गुजरात चुनाव: ‘सास-बहू’ ड्रामा में ट्विस्ट, सांसद ने दी बीजेपी को चेतावनी

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा की एक सीट पर जारी सास-बहू के ड्रामे ने नया रंग ले लिया है। पंचमहल से बीजेपी सांसद प्रभात सिंह चौहान ने पत्नी की बजाय बहू को विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने से नाराज होकर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखते हुए प्रत्याशी को बदलने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रत्याशी नहीं बदला गया तो पार्टी को जिले की एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में सांसद प्रभात सिंह ने कहा है कि अगर पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करना चाहती है तो प्रत्याशी को बदलते हुए किसी स्थानीय को टिकट देना चाहिए। 76 वर्षीय सांसद अपनी दूसरी पत्नी रंगेश्वरी देवी (35) के लिए टिकट मांग रहे हैं, जबकि बीजेपी ने उनके बेटे प्रवीण सिंह (55) की पत्नी सुमन (50) को टिकट दिया है।

अमित शाह को लिखे पत्र में सांसद ने कहा, ‘मेरा बेटा प्रवीण शराब का तस्कर है। उसके खिलाफ कई सारे आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह पत्नी के साथ जेल भी जा चुका है। उन्हें टिकट मिलना पार्टी की गरिमा के खिलाफ होगा। चुनाव में उनकी हार तय है क्योंकि उनके पास जनता का समर्थन नहीं है। पार्टी को प्रत्याशी को बदलते हुए किसी स्थानीय जिताऊ कैंडिडेट को वोट देना चाहिए।’

पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में सांसद प्रभात सिंह ने पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मैं 45 सालों से सार्वजनिक जीवन में हूं और पंचमहल में पार्टी को खड़ा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुझसे राय लेना तक उचित नहीं समझा गया। कलोल सहित जिले की सभी 7 सीटों पर मेरा प्रभाव है और अगर पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बदला तो एक भी सीट पर जीत नहीं मिलेगी।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें