28 C
Lucknow
Wednesday, January 15, 2025

गुजरात चुनाव 2017 : यह है हार्दिक पटेल का पांच सूत्रीय पाटीदार आरक्षण का फॉर्मूला

नई दिल्ली, एजेंसी ।पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के प्रमुख नेता हार्दिक पटेल ने आज पाटीदार आरक्षण को लेकर अपना फॉर्मूला सार्वजनिक कर दिया है। हार्दिक ने कहा कि उनके इस आरक्षण फॉर्मूला को कांग्रेस ने भी स्वीकार कर लिया है। हार्दिक ने कहा कि उनके इस फॉर्मूले से पाटीदार समुदाय को तो फायदा होगा, साथ ही ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय का अहित भी नहीं होगा।

अगली स्लाइड्स में जानें हार्दिक के आरक्षण फॉर्मूले पर क्या हैं पांच सूत्र …

ओबीसी, एससी-एसटी पर असर नहीं
इसके साथ हार्दिक ने कहा कि पटेल आरक्षण फॉर्मूला ओबीसी, एससी और एसटी समुदाय को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते पटेल आरक्षण से किसी दूसरे समुदाय का हक मारा जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ चिंता जाहिर की

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 50 फीसदी आरक्षण की सीमा पर सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ अपनी चिंता जाहिर की है, कोई फैसला नहीं सुनाया है। हार्दिक ने कहा विशेष हालात में 50 फीसदी से ज्यादा का आरक्षण भी दिया जा सकता है।
50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण

पाटीदार नेता के मुताबित आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा भी बढ़ाया जा सकता है और संविधान में ऐसी कोई पाबंदी भी नहीं लगाई गई है। फिर भी इसको लेकर कानूनी पक्षों का भी ख्याल रखा जाएगा।
पटेलों का होगा आर्थिक सर्वे

हार्दिक ने कहा कि पटेल समुदाय के आर्थिक हालात का जायजा लेने के लिए पहले एक सर्वे किया जाएगा और उसके आधार पर आरक्षण की रूपरेखा तैयार होगी। इसके रिजल्ट के आधार पर इसे लागू किया जाएगा।
फॉर्मूले पर कांग्रेस भी है सहमत

हार्दिक पटेल ने कहा कि पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण फॉर्मूले पर कांग्रेस ने रजामंदी जताई है। अगर वह इस बार सत्ता में आती है तो इसे जनता की रायशुमारी के बाद लागू कर दिया जाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें