28 C
Lucknow
Tuesday, October 15, 2024

गुजरात चुवान 2017 : दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बतौर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव, कांग्रेस देगी समर्थन

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासत अब अपने चरम पर पहुंच गई है। इसके साथ ही दलों में जोड़-तोड़ की राजनीति भी तेज हो गई है। खबर है कि गुजरात के बड़े दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और उनका समर्थन कांग्रेस भी करेगी। 

जिग्नेश मेवाणी आज ही बडगाम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। खास बात यह है कि कांग्रेस ने बडगाम सीट से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। इसकी वजह भी मेवाणी का यहां से चुनाव लड़ना ही है। कांग्रेस और मेवाणी ने यह सब खास रणनीति के तहत किया है। 

दोनों ही भाजपा को गुजरात में किसी भी सूरत में मात देने के लिए हर संभव जुगत लगा रहे हैं। साफ है कि हार्दिक पटेल के समर्थन मिलने के बाद कांग्रेस जिग्नेश मेवाणी का भी साथ हासिल कर पाएगी। इससे चुनाव में भाजपा की मुश्किलें कुछ तो बढ़ सकती हैं। 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें