28 C
Lucknow
Friday, December 13, 2024

गुजरात: बीजेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली: गुजरात कांग्रेस, बीजेपी की रूपाणी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. शनिवार को पार्टी ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. उसने लोगों का भरोसा खो दिया है. गुजरात विधानसभा का दो दिवसीय मानसून सत्र 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसमें इस प्रस्ताव को रखने के लिए कांग्रेस ने नोटिस दिया है.
शनिवार को कांग्रेस विधायक शैलेश परमार ने कहा कि उन्होंने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है. परमार ने कहा, ‘‘रूपाणी सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है. फिर चाहे किसानों का मुद्दा हो, शिक्षा और जीवनयापन की बढ़ती लागत का मुद्दा ही क्यों न हो. सरकार में व्याप्त स्तर भ्रष्टाचार फैल रहा है. यही वजह है कि हमनें सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है’’.
परमार ने कहा कि जिन मुद्दों पर सरकार विफल रही है उनमें किसानों का मुद्दा भी शामिल है. राज्य सरकार न तो किसानों के लिये कर्ज माफी की योजना लेकर नहीं आई और न ही सिंचाई के लिये बिजली की उचित आपूर्ति सुनिश्चित कर सकी है. सरकार को फसलों का अच्छा समर्थन मूल्य सुनिश्चित करना चाहिए, लेकिन सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें