28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

गुजरात में कांग्रेस 2 सीटें केजरीवाल की कृपा से जीती, AAP के सारे कैंडिडेट की जमानत जब्त



नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात में लगातार छठी बार चुनाव जीतकर राहुल गांधी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस जीत के साथ ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी से भी दिल्ली चुनाव का बदला लिया है जहां महज दो साल पहले आप ने उसे करारी शिकस्त दी थी.

182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा के लिए आम आदमी पार्टी ने 33 विधायक मैदान में उतारे थे. तीन सीटों को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इनमें से कुछ नेता ऐसे भी थे जिनके वोटों का आंकड़ा तीन अंकों तक भी नहीं पहुंचा. जिन तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने थोड़ी बहुत अपनी उपस्तिथि दर्ज की वो हैं छोटा उदीपुर, वांकानेर और बापूनगर. छोटा उदीपुर में आप उम्मीदवार अरुनभाई वरसिंगभाई राथवा को करीब 4500 वोट मिले

इसके अलावा वांकानेर में आप के शेरासिया उसमानगनी हुसैन को करीब 3000 वोट मिले. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई. पाटीदार प्रभाव वाली ऊंझा सीट पर आप उम्मीदवार रमेश पटेल को 400 सीटें मिली. रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने तीस सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था और फिर बाद में सिर्फ दस सीटों पर ही फोकस करने का मन बनाया जहां पार्टी को जीत की उम्मीद थी.

आइए आपको बताते हैं कि आम आदमी पार्टी उम्मीदवार को किस सीट पर किसने वोट मिले?

पालनपुर: नभानी रमेशकुमार खेमराजभाई- 452 वोट

राजकोट (पूर्व): अजीत घूसाभाई लोखिल 1927- वोट

लाथी: एमडी भानुभाई मंजारिया- 797 वोट

कामरेज: राम धाडुक- 797 वोट

करेंज: मेहता जिग्नेश धीराजलाल- 325 वोट

पर्दी: डॉ. राजीव शंभुनाथ पांडे 539 वोट

धरंगाधरा: दधानिया कमलेश मुलजीभाई- 505 वोट

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें