28 C
Lucknow
Thursday, December 12, 2024

गुजरात में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकेगी भाजपा, चुनाव आयोग ने लगाई रोक


चुनाव आयोग ने गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में…”

चुनाव आयोग ने गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में ‘पप्पू’ शब्द का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। ‘पप्पू’ शब्द कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आयोग ने इसे ‘अपमानजनक’ बताया है।

चुनाव आयोग ने बीजेपी को भेजे एक पत्र में चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े टीवी विज्ञापन, होर्डिंग, पोस्टर और बैनर इत्यादि में पप्पू नाम के व्यक्ति का जिक्र पर आपत्ति जताई। इसको लेकर चुनाव आयोग ने बीजेपी से अपने प्रचार सामग्री से पप्पू नाम हटाने के लिए कहा है। एक इलेक्ट्रॉनिक विज्ञापन में जाहिरा तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना बनाया गया था जिसे आयोग ने ‘अपमानजनक’ बताया।

इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए भाजपा के सूत्रों ने आज बताया कि विज्ञापन की पटकथा में किसी शब्द का किसी व्यक्ति विशेष से कोई संबंध नहीं है। गुजरात के सीईओ बीबी स्वैन से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी घटनाक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है और वह विस्तृत जानकारी मिलने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे सकते है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें