गांधीनगर। पहले चरण के मतदान में केवल 15 दिन बाकी हैं। प्रचार में रौनक लाने के लिए भाजपा ने फिल्मी कलाकारों को मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। वहीं कई टीवी स्टार भी चुनाव प्रचार करेंगे। सलमान खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन सहित 20 से अधिक कलाकार भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, महिमा चौधरी, अमिषा पटेल, रितेश देशमुख, नगमा और राज बब्बर जैसे कलाकार कांग्रेस के मंच से लोगों को रिझाने की कोशिश करेंगे।
भाजपा का प्लान : मेगा स्टार्स से मेगा प्रचार
बॉलीवुड से सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, विवेक ओबेराय, जैकी व टाइगर श्रॉफ, शिल्पा व शमिता शेट्टी, बिपाशा बसु और प्रीति जिंटा आएंगी। वहीं, सांसद और तो भाजपा का प्रचार करेंगे ही। इसके अलावा कॉमेडियन कपिल शर्मा और सांसद भी होंगे।
गुजराती कलाकार और खिलाड़ी भी शो-स्टॉपर
नरेश कानोडिया, हितू कानाेडिया, रोमा माणेक, ओसमाण मीर, अरविंद वेगडा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा का स्टार कास्ट भाजपा के लिए वोट मांगता दिखेगा। क्रिकेटर यूसुफ पठान और इरफान पठान भी पार्टी का प्रचार करेंगे। इसके अलावा सचिन तेंदुलकर, अमिताभ बच्चन, देवआनंद के डुप्लीकेट भी प्रचार में उतरेंगे।
कांग्रेस की सूची छोटी
महिमा चौधरी, अमिषा पटेल, नगमा, रितेश देशमुख, असरानी, राज बब्बर और नवजाेत सिंह सिद्धू कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। इनके अलावा कई जानी-मानी हस्तियां भी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगती नजर आएंगी।