लखनऊ, फैसल खान/ न्यूज़ वन इंडिया।राजधानी लखनऊ के चर्चित गुडंबा थाने के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. बेहतर कामकाज और रखरखाव व जांच निस्तारण में अव्वल गुडंबा थाना देश के 10 सर्वश्रेष्ठ थानों की लिस्ट में टॉप थ्री में शामिल हो गया है. पूरे यूपी में एक ऐसा इकलौता थाना है जो टॉप थ्री में शमिल है. जिसे आल इंडिया डीजी कान्फ्रेंस में गुडंबा थाने के प्रभारी राम सूरत सोनकर को सम्मानित किया जायेगा. यह कांफ्रेंस मध्य प्रदेश के टेकनपुर में 6, 7 व 8 जनवरी को होंगी. कान्फ्रेंस में दो बार के राष्ट्रपति पदक पाने वाले थाना प्रभारी गुडंबा राम सूरत सोनकर को सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस अधिकारीयों के मुताबिक यह जांच बीते पांच महिने से चल रही थी, जिसे दिसंबर में समाप्त किया गया था.