सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर हरगांव स्थानीय थानान्तर्गत पुलिस चौकी झरेखापुर के अन्तर्गत एक गांव में एक गुड़ बेल पर गुड़ बेल मालिक को पैसे के लेनदेन को लेकर उन्हीं के मजदूरों ने लडाई झगड़ा करते हुए उनके साथ मारपीट की जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगाँव थाना की पुलिस चौकी झरेखापुर के अन्तर्गत एक गांव मोतीपुर की एक गुड़बेल मालिक अब्दुल गफूर का बेटा इमरान अपनी बेल पर बैठा था तभी बालक पुत्र अज्ञात ,लिले पुत्र द्रिगपाल,अजय पुत्र द्रिगपाल , विजय पुत्र द्रिगपाल निवासी गण चंद्रिकापुरवा मजरा सेलूमऊ मजदूरी के लिए दिए गये अग्रिम पैसे के लिए विवाद करने लगे फिर सभी ने इमरान पर कातिलाना हमला कर दिया।
इस हमले में इमरान गंभीर रूप से घायल हो गया इमरान के सर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिसकी रिपोर्ट लिखने के लिए पुलिस को तहरीर दे दी गई है ।
इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर उचित वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।