28 C
Lucknow
Tuesday, January 14, 2025

गुरुग्राम में दिनदहाड़े 32 किलो गोल्ड की लूट, हथियारबंद लुटेरों ने की लूटपाट |

गुरुग्राम, NOI | हरियाणा के गुरुग्राम में सोने की बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी से करीब 32 किलो सोना और करीब आठ लाख रुपए नकद लूट लिए गए हैं। दोपहर करीब 12 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी की गुरुगांव स्थित ब्रांच में 7-8 बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया। लूटे हुए सोने की कीमत करीब 9 करोड़ बताई जा रही है।

पिछले 6 महीने में मणप्पुरम गोल्ड ऑफिस की किसी शाखा से सोने की लूट की यह छठी घटना है। इसे दिल्ली-एनसीआर में सोने की सबसे बड़ी लूट माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को करीब 12 बजे गुरुग्राम के शहर थाना इलाका के न्यू रेलवे रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस की शाखा में सात से आठ हथियारबंद बदमाश दाखिल हुए। बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने इस दौरान सीसीटीवी को बंद करने की भी कोशिश की। लूट का विरोध कर रहे बैंक के सुरक्षा कर्मी मुकेश और बैंक में मौजूद एक ग्राहक को बदमाशों ने चाकू मारा जिन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लूट की वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए लुटेरों की पहचान की कोशिश में जुटी है। पहले भी इसी मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में दिनदहाड़े ही लूट हो चुकी है। पुलिस का कहना है बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें लगाई गई हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें