28 C
Lucknow
Friday, November 8, 2024

गुस्साए ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में बन्द किये गोवंश वही पुलिस की खटारा जीप में लगा धक्का ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा

Anchor-यूपी सीतापुर के पिसावां लगातार फसलें बर्बाद कर रहे आवारा गोवंश से आक्रोशित होकर किसानों ने रविवार को आवारा गोवंश को एकत्रित कर ठाकुरेपुर गावँ के प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस पशुचिकितस्या अधिकारी व तहसील प्रसाशन की टीम ने करीब छः घंटो के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर गोवंशो को स्कूल से बाहर निकलवाया। वही पिसावां पुलिस की जीप नही स्टार्ट हुई जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस टीम ने कई बार धक्का मार कर जीप स्टार्ट कराया अब सोचने वाली बात है की पिसावां की पुलिस को अचानक किसी अपराधी को पकड़ना हो तो उनकी जीप ही नही स्टार्ट होगी ऐसी ही सीतापुर की पुलिसिंग होती है पिसावां की पुलिस की ऐसी स्थित पे ग्रामीणो में हसी के पात्र बन गई । वही जिला प्रशासन के आश्वासन के इंतजार से परेशान हुए किसानों की फसलें अभी भी बेसहारा ग्रामीणों को समझा बुझाके गोवंशों को छुड़वाया करने पर तुला हुआ है। लगातार हर रोज हो रहे फसल के नुकसान से रविवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों ने करीब सौ से ज्यादा गोवंशों को घेरकर सुबह से ही गांव के प्राथमिक विद्यालय ठाकुरेपुर में बंद कर दिया। सूचना पाकर मौके पर एसआई सिंह मयफोर्स तहसीलदार . कानूनगो विशम्भर दयाल तिवारी लेखपाल व चिकत्सालयधिकारी आदित्य कनाउजिया ने 20 दिनों का समय मांगते हुये बमुश्किल ग्रामीणों को समझा बुझाकर स्कूल में बंद गोवंश को बाहर निकलवाया गया।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें