मध्यप्रदेश / इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में टीचर से मिली सजा इन दिनों बच्चों और उनके अभिभावकों को तालिबान की याद दिला रही है. अपनी टीचर से बिना पूछे पानी पीने जाना कुछ छात्रों को भारी पड़ गया. गुस्साए टीचर ने बच्चों को ऐसी अजीबोगरीब सजा दी कि उनकी तबियत खराब हो गई. अभिभावकों टीचर के खिलाफ स्कूल प्रशासन से शिकायत की है.
जानकारी के मुताबिक, ये मामला इंदौर के विजय नगर स्थित स्कीम नंबर 78 के प्रैस्टिज स्कूल का है. यहां बच्चों को सजा देने के साथ मारपीट, उठक-बैठक, क्लास से बाहर खड़ा रहने की सजा के साथ ही टीचर ने ऐसी सजा दी, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. टीचर से बिना पूछे पानी पीने जाने पर बच्चों को अजीबोगरीब सजा दी गई. टीचर ने बच्चों को पांच बोतल पानी पीने की सजा दी.
पानी पीने के बाद जब छात्रों को उल्टी हुई तो उन्हीं की यूनिफॉर्म से उसे साफ भी करवाया. इसके बाद सजा के तौर पर आगे-पीछे बैग टंगवाया गया. छात्रों ने स्कूल की ही एक महिला टीचर पर ये गंभीर आरोप लगाए है. शिकायत के बाद स्कूल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है.