नई दिल्ली, एजेंसी। इंटरनेट और सोशल मीडिया पर फैली फेक न्यूज के खिलाफ गूगल ने आखिरकार मोर्चा खोल ही दिया है। अब गूगल आपको खुद ही बताएगा कि आप जो न्यूज पढ़ रहे हैं वह सही या गलत। इसके लिए गूगल ने नया टूल फैक्ट चेक टैग लाने का ऐलान किया है। गूगल का यह टूल फैक्ट चेक करने के बाद यह भी बताएगा कि किस सोर्स से फैक्स चेक किया गया है।
वैसे तो गूगल ने फेक न्यूज को पहचानने के लिए फैक्ट चेक की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका और ब्रिटेन में की थी लेकिन अब इसे ग्लोबली शुरू कर दिया गया है, हालांकि इंडिया में गूगल सर्च में फैक्ट चेक टूल अभी नहीं दिख रहा है।
बता दें कि फैक्स चेकिंग का काम गूगल नहीं करता है बल्कि इसके लिए थर्ड पार्टी फैक्ट चेकर संस्थाओं की मदद ली जाती है। गूगल इसके लिए PolitiFact और Snopes जैसी संस्थाओं की मदद ले रहा है। गूगल सर्च रिजल्ट में आपको ‘Fact Check’ लेबल दिखेगा जिससे पता चलेगा कि न्यूज सही है या गलत। हालांकि इससे किसी वेबसाइट की गूगल रैकिंग में फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि रैंकिंग SEO पर डिपेंड करती है।
गूगल ने अपने ब्लॉग में कहा है कि फैक्ट चेक का रिजल्ट फिलहाल सभी सर्च रिजल्ट्स में नहीं मिलेगा, क्योंकि एक ही रिजल्ट को कई संस्थाओं द्वारा चेक करने पर परिणाम अलग-अलग हो सकते हैं। इस टूल को विकसित करने का हमारा मकसद यूजर्स को सही रिजल्ट्स देना है।
यदि कोई न्यूज वेबसाइट या पब्लिशर्स इस टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं उनके लिए गूगल ने schema.org क्लेम रिव्यू मार्कअप यूज करने की सलाह दी है। गूगल ने इसके लिए अपने ब्लॉग में कुछ गाइडलाइन्स भी दिए हैं।