लखनऊ। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ किया है कि वे यूपी में बसपा से अलायंस नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछली बार भी बसपा से अलायंस करके बड़ी गलती की थी। उन्होंने आगे कहा, ”मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए रैलियां नहीं कर रहा हूं।
यूपी में लगातार हो रही रैलियों पर राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री बनने के लिए रैलियां नहीं कर रहा हूं। मैंने हर राज्य में रैली की है। हम यूपी के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। जब तक यूपी का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा। मैंने अपनी पूरी ताकत उत्तर प्रदेश चुनाव में लगाई है।
यूपी में बीजेपी का सीएम चेहरा न होने के सवाल पर राजनाथ ने कहा कि ये हमारी स्ट्रैटजी का हिस्सा है। हम कई जगह ऐसा कर चुके हैं। हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र में भी हमने ऐसा ही किया था। वहीं, यूपी चुनावों पर नोटबंदी के असर को लेकर उन्होंने कहा कि हमें जनता से बहुत ही सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
सर्जिकल स्ट्राइक का मुद्दा यूपी चुनावों में न दिखने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक राजनीतिक मुद्दा नहीं है। देश की सुरक्षा की चिंता हर पार्टी को करनी चाहिए। सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा होनी चाहिए, सभी पार्टियों को करनी चाहिए। यह गर्व की बात है।